
रमेश राजपूत

कवर्धा – एक दूजे का होने की कसमें खा चुके एक प्रेमी युगल ने शायद परिजनों की इंकार मिलने से बेहद ही दुखद और घातक कदम उठाते हुए अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली, जिसमें साथ रह नही पाने के गम में साथ मरने का निर्णय लेते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए, फिलहाल घटना सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश आज फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। दोनों के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों मृतक ग्राम मझौली के रहने वाले थे। दोनों शादी कर एक साथ रहना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले शादी की मंजूरी नहीं दे रहे थे। क्योंकि लड़की नाबालिग थी और शायद इसी वजह से दोनों ने आत्महत्या करली। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। मामले में छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद जांच में तेजी आएगी।
युवा सोच पर हावी होती सोशल दुनिया
इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर विवश कर दिया है कि युवा सोशल दुनिया की फेर में अपना जीवन भी खत्म कर सकता है, जबकि उसके पास कैरियर, परिवार, बेहतर शिक्षा, बेहतर जीवन शैली के उपाय उपलब्ध है। वह इतना स्वार्थी तक हो जा रहा है कि उसे अपने माता पिता, भाई बहन जैसे खून के रिश्तों तक कि कोई फिक्र नही है, लाइफ को हल्के में लेकर गलत निर्णय लिए जा रहे है, जिस पर गहन विचार की आवश्यकता है।