मल्हार

नगर पंचायत मल्हार में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन….राष्ट्रीय सुरक्षा और जवानों के सम्मान में जुटे देशवासी,

उदय सिंह

मल्हार – नगर पंचायत मल्हार में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जवानों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए डिडिनेश्वरी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में सिंदूर आपरेशन तथा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की,

जिससे उपस्थित जनसमुदाय में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई। इस सफल आयोजन में नगर पंचायत की अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त, उपाध्यक्ष सुशील राजा चौबे, मण्डल अध्यक्ष रंजीत सिंह तथा महामंत्री रोहित कश्यप एवं राजकुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर और मल्हार पुलिस चौकी प्रभारी ओंकारधर दिवान ने कार्यक्रम के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में नगर के पार्षदगण – कमलेश सिंह, रमेश यादव, मिलु कैवर्त, सीता मनराखन कैवर्त, रामफल कांत, सपना मिथुन यादव, रंजन साहू, प्रमोद, जगदीश राय, आशुतोष वर्मा, सुजीत राजभानु, चंदू कैवर्त सहित अध्यक्ष पति धनेश्वर कैवर्त, धर्मेंद्र सिंह, दिलीप पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित रहे।

नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं MDM स्कूल के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम नगरवासियों के लिए प्रेरणादायक बन गया।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...