बिलासपुर

एसबीआई खाताधारक से 5 लाख की ठगी….पुलिस ने दो आरोपियों पर दर्ज किया एफआईआर

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला से लगभग 5 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थिया रत्ना मोंडल, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के स्वस्ति वृद्धा आश्रम में रह रही हैं, ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत के अनुसार, रत्ना मोंडल का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कलेक्टरेट शाखा बिलासपुर में है। उन्होंने 2.50-2.50 लाख रुपये की राशि दो फिक्स डिपॉजिट खातों में जमा की थी। महिला ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को उनके खाते से 50 हजार रुपये की अनाधिकृत निकासी की गई, साथ ही उनके नाम से बिना सहमति इंटरनेट बैंकिंग के जरिये ओवरड्राफ्ट खाता खोलकर 4.54 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। यह राशि एचडीएफसी बैंक (थंजावुर, तमिलनाडु) के खाते में हरि पार्थसारथी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (मझौरा, बिहार) के खाते में मिथुन कुमार मेहता के पास पहुंची। रत्ना मोंडल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय नहीं की थी और बैंक रिकॉर्ड में दर्ज ई-मेल आईडी भी उनके द्वारा प्रदान नहीं की गई। इससे बैंक कर्मचारियों की लापरवाही और संभावित मिलीभगत की आशंका जताई गई है। शिकायत पर पुलिस ने एचडीएफसी खाते के धारक हरि पार्थसारथी और सेंट्रल बैंक खाते के धारक मिथुन कुमार मेहता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रकरण को साइबर क्राइम सेल को भी प्रेषित किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी क्षेत्र में फिर धर्म परिवर्तन का मामला...घर में प्रार्थना सभा लगाकर प्रलोभन देने का आरोप, पु... गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच पर हुई बड़ी कार्रवाई..... पुलिस ने अपराध दर्ज कर किया गि... मस्तूरी : मुर्गी फार्म में चोरी और फिर विरोध करने पर मारपीट की वारदात… सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई आर... सिम्स में डेड बॉडी के नाम पर परिजनों से अवैध वसूली का मामला...वायरल वीडियो में दिखी मानवीय संवेदनाओं... शराबी प्रधानपाठक को क्या दिया जा रहा है अभयदान... डीईओ ने की कार्रवाई की अनुशंसा पर..यहाँ से नही हो ... पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता...