
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जुए के खिलाफ रविवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसने कुल 12 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जिनके कब्जे से 27400 रूपए बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।जहां पुलिस को मुखबिर से सार्वजनिक स्थानों में जुआ खेलने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी जहां अटल आवास निवासी प्रजाराम सप्रे,चिंगराजपारा निवासी दीपक गंधर्व,कपिलनगर निवासी अंकित आहूजा,सरकंडा निवासी अनिल माधवानी,आशीष आहूजा,
बंगालीपारा निवासी योगेश यादव,जबडापारा निवासी अशोक यादव मिलकर 52 परी के साथ इश्क लड़ा रहें थे। जिनपर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दो 02 प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19170 रुपए जप्त किया गया है। इसी तरह दूसरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
जहां पुलिस को सूचना मिली कि बिलासाताल के पीछे कृष्णा विहार में जुए की महफिल सजी हुई थी। जिसपर ए.सी.सी.यू. और थाना कोनी की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा महामाया चौक निवासी राजकुमार कौशिक,बंधवापारा निवासी रघुवंश वंशकार,देवनगर निवासी रवि कौशिक,दीपक राव,
बाम्बे आवास निवासी ओमप्रकाश साकरे एक साथ जुआ खेल रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से ताश की पत्ती और 8440 रुपए जब्त कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की है।