
उदय सिंह
मल्हार – नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। सत्र 2024-25 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। इस मामले में मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एम के श्रीवास्तव ने बताया कि जो विद्यार्थी सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार कक्षा छह में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं, उनकी परीक्षा 20 जनवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें मानसिक योग्यता, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कक्षा पांचवीं के परीक्षा के आधार पर ही होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी जो कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की आयु 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच में तथा कक्षा पांचवीं में मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं।