
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी शत्रुहन कुमार श्रीवास जो रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह अपने घर मे 09 नग बकरा 06 नग बकरी कोठा में रखा था जो 7 जुलाई को रात्रि करीबन 08.00 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था और उसके बाद रात्रि 12.00 बजे पुन: सोकर उठा तो देखा की 15 नग बकरी बकरा कोठा में सुरक्षित बंधा हुआ है। उसके बाद फिर से अपने घर में सो गया।

सुबह करीब 04.00 बजे जगा तो देखा कि कोठा का दिवाल टुटा हुआ था जाकर देखा तो 15 नग बकरी बकरा कोठा में नही थे, जिसकी कीमत करीबन 90000 रू को कोई अज्ञात चोर ने कोठा के दिवाल को तोड़कर चोरी कर ले गये। गांव के आसपास पता तलाश किया पता नही चला । घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।