
ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती के 807 वां उर्स में शामिल हुए सीईओ डॉ ज़ाहिरूद्दीन
सीपत रियाज असरफ़ी
सूफी संत हजरत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के अजमेर शरीफ के 807 वां सालाना उर्स पाक में छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड के मुख्यकार्यपालन यंत्री डॉ जहीरुद्दीन ने शनिवार को अजमेर शरीफ पहुंचकर ख्वाज़ा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार मे हाजरी दी और छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड की ओर से चादर चढ़ाई और छतीसगढ़ प्रदेश में अमन,चैन,सुकून व शांति की दुआ मांगी। सीईओ डॉ जहीरुद्दीन ने बताया कि छ.ग.राज्य वक़्फ़ बोर्ड की ओर से आस्तान-ए- हिंदलवली ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरबार मे चादर पेश की गई हैं तथा प्रदेश में शांति सौहाद्र कायम की कामना की गई है।