
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के सक्ती क्षेत्र में चूड़ी बेचने वाले गिरोह के लोगों ने नगर के मयंक मोबाइल में कैश गिनते देखकर उठाईगिरी का प्लान बनाया इनमें से एक आरोपी ने इयरफोन लेने के लिए दुकानदार को उलझाए रखा। दूसरे व्यक्ति ने थैला में भरा नोटाें का बंडल पार कर दिया। जब तक दुकानदार व बैग में पैसा रखे व्यक्ति को उठाईगिरी का पता चलता तब तक आरोपी दुकान से भाग निकले थे।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 15 सितंबर की है। एसडीओपी दिनेश्वरी नंद से मिली जानकारी के अनुसार पीआईएल में केमिस्ट रामनरेश कश्यप पार्ट टाइम मोबाइल का ऑर्डर लेने व डिलीवरी करने का काम करता है। 15 सितंबर को वह मयंक दुकान में मोबाइल बेचा और 1 लाख 78 हजार रुपए पेमेंट लेकर गिनने के बाद उसे बैग में भरकर उसके चैन को बंद किया।
बैग को बगल में बेंच पर रखकर हिसाब किताब भेज रहा था। उसी समय अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के बैग अंदर रखे उक्त रकम को बैग से निकालकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी से फुटेज खंगाला और पतासाजी की गई। जिसके बाद मध्यप्रदेश के 3 आरोपियों को बिलासपुर गिरफ्तार कर लिया गया है।