
रमेश राजपूत

कोरबा – शिक्षक वे होते है जो बच्चों के भविष्य गढ़ने अपनी अहम भूमिका निभाते है पर शिक्षक ही नशे की आगोश में आकर शराबी बन जाए तो बच्चो का भविष्य तो अंधकार में जाएगा ही, प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिसमे कुछ शिक्षक नशे की हालत में पाए गए है। वही एक ताज़े मामले में जिले के पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत करीमाटी स्थित प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नशे की हालत में बदहवास हालत में मिले, वे इतने नशे में थे, की वे ज़मीन में बेसुद पड़े थे, इसका खुलासा तब हुआ जब निरीक्षण के लिए पहुंचे जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी को प्रधान पाठक रामनारायण नशे में धुत्त जमीन में पड़े दिखे।प्रधान पाठक रामनारायण इतनी शराब पी रखे थे कि उन्हें ज़रा सा भी होश नही था, और अपने कक्ष में बेसुध जमीन पर पड़े-पड़े पेशाब तक कर बैठे थे. और ज़मीन से उठ पाने में भी सक्षम नही थे, वही स्कूल में बच्चे अपने आप ही पढ़ाई का कार्य कर रहे थे। जिसके बाद जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।
मामले की जानकारी जब जिला कलेक्टर रानू साहू को हुई तो तत्काल प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया, साथ ही जिले के शिक्षकों से स्कूल में अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने की बात कहते हुए चेतावनी दी गई की इस तरह की शिकायत आई तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।