
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले की जर्जर सड़कों की दशा को लेकर अब जन आंदोलन शुरू हो चुके हैं, पहले जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन किया इसके बाद अब नागरिक संगठनों ने सड़कों की दशा सुधारने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,

इसी कड़ी में सोमवार को चांपा संघर्ष समिति के तत्वाधान में चाम्पा नगर के लोगों ने लगभग 2 घंटे नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर चक्काजाम कर दिया, इस दौरान काफी देर तक नारेबाजी और भाषण बाजी हुई, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने चांपा शहर की उपेक्षा का भी आरोप शासन प्रशासन पर लगाया। मौके पर पहुंचे चाम्पा एसडीएम के द्वारा जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया।