
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- थाना क्षेत्र के महामाई पारा में रहने वाली सुभाना बी के एसबीआई खाते से किसी अज्ञात ठग ने 1 लाख 3200 रुपए को पेटीएम के माध्यम पार कर दिया है। पीड़िता को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक पासबुक में एंट्री कराने पहुँची, महिला को पता चला कि उसके खाते से बड़ी रकम गायब है, जिस पर उसने बैंक से स्टेटमेंट की जानकारी ली जिसमें पेटीएम के माध्यम 21 से 24 मई बीच कई बार पैसे निकाले गए है। महिला ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में कर दी है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
आया था फ्रॉड कॉल….
महिला ने इस दौरान यह बात भी बताई है कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन किया था, जिसके बाद से ही बैंक खाते से पैसे गायब हुए है, लिहाज़ा यह मामला फ्रॉड का ही लग रहा है, फ़िलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है और आरोपी तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।