
रमेश राजपूत
बिलासपुर – अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व सघन गश्त के निर्देश दिये गये । इस क्रम में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर थानों की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । दिनांक 07.09.2022 की रात्रि राजेन्द्र नगर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर थाना सिविल लाईन में पदस्थ आरक्षक 1499 रत्नाकर सिंह राजपूत एवं आरक्षक क्रमांक 585 धीरेन्द्र सिंह तोमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है तथा पुलिस कर्मियों के कदाचरण की जांच नगर पुलिस अधीक्षक , सिविल लाईन , बिलासपुर को सौंपी गई है ।