
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही दूसरी महिला को उसकी बेटी की नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला कुम्हारपारा निवासी ममता लांझेकर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पड़ोसी महिला सविता प्रजापति ने अपने आप को लोक निर्माण विभाग रायपुर पदस्थ होने की जानकारी देते हुए प्रार्थिया की बेटी के पढ़े लिखे होने पर नौकरी लगाने का दावा किया,
जिसने 5 लाख रुपए में नौकरी मिलने की बात कही और कई लोगों के माध्यम कभी 1 लाख तो कभी 20 हजार, 30 हजार रुपए लेकर कुल 3.50 लाख रुपए वसूल लिए फिर मामले में जब प्रार्थिया ने कब ज्वाईनिंग होगी बोलने पर फर्जी ज्वाईनिंग लेटर थमा दिया गया, जिससे प्रार्थिया को गड़बड़ी की आशंका हुई, जिसने जब दबाव बनाया तो आरोपी महिला ने बाकायदा पैसे वापस करने का एग्रीमेंट भी करा दिया, लेकिन अब तक प्रार्थिया को पैसे नही लौटाए, जिसके परेशान प्रार्थिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने सविता प्रजापति के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।