
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा निवासी 18 वर्षीय ज्योति धीवर पिता प्रमोद कुमार धीवर की लाश घर के म्यार में फांसी के फंदे पर झूलती हुई परिजनों ने देखी, सुबह 4 बजे परिजनों को इसकी जानकारी लगी, जिन्होंने आनन फानन में युवती को फंदे से नीचे उतारा और देखा तो युवती की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात पीएम के लिए भेज दिया, वही परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में युवती के पेट मे दर्द होने की शिकायत सामने आई है, और संभावना व्यक्त की जा रही है इसी वजह से शायद उसने यह कदम उठाया होगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।