प्रकृति

रेलवे क्षेत्र में किया गया वृक्षारोपण, पार्षद व्ही रामाराव ने भी लगाएं पेड़

डेस्क

बरसात के मौसम में हरियाली लाने के मकसद के साथ जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है । वैसे तो बिलासपुर में सर्वाधिक हरियाली रेलवे क्षेत्र में ही है , लेकिन अभी यहां कुछ स्थान खाली हैं, जहां पेड़ लगाए जा सकते हैं। उन्हीं स्थानों पर सघन वृक्षारोपण करने के मकसद के साथ लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में करुणा माता महिला कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद और एमआईसी सदस्य वी रामा राव के साथ कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया । तोरवा थाने के सामने स्थित जैतखंभ परिसर, बालाजी मंदिर के सामने, बंगाली स्कूल परिसर और अन्य स्थानों पर नीम, गुलमोहर, पीपल आदि के 25 से अधिक पेड़ लगाए गए साथ ही इन पेड़ों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। क्षेत्र के पार्षद वी रामाराव ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस मौसम में वृक्षारोपण किया जाएगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी उन्होंने रेलवे क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह वृक्षारोपण किया था, जो पौधे अब 10 फीट से बड़े पेड़ बन चुके हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि बिलासपुर में पड़ रही भीषण गर्मी और अल्प वर्षा से निपटने के लिए सभी को एक अभियान की तरह वृक्षारोपण करना होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में करुणा माता महिला कल्याण सेवा समिति रेलवे की महिला सदस्य भी मौजूद रही जिन्होंने भी पेड़ों को संतान की तरह पालने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...