छत्तीसगढ़बिलासपुर

64वें में रेल सप्ताह पर उत्कृष्ट रेल कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

भारतीय रेल के समस्त कर्मचारियों को पुरुस्कार के साथ ओर बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाये दी गई

बिलासपुर आलोक अग्रवाल

सोमवार को 64वे रेल सप्ताह पुरुस्कार समारोह का आयोजन रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर जोनल महाप्रबंधक के द्वारा जोनल रेलवे के तीनों डिवीज़न में बेहतर कार्य करने वाले श्रेष्ठ अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। वही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गई।
पहली बार बॉम्बे से ठाणे के बीच रेल सेवा प्रारम्भ की गई थी । लिहाज़ा इस दिन को भारतीय रेल समारोह के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 64वे रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जोनल महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन शामिल हुए। प्रतिवर्ष होने वाले इस पुरस्कार वितरण समारोह में रेलवे प्रबंधक की ओर से सालभर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 64वे रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में जोनल रेलवे के तीनों डिवीज़न के 161 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।जिसमे 20 राजपत्रित अधिकारी,और 141 अराजपत्रित अधिकारी शामिल है। इसमें

खेलसंघ ,ट्रैकमैन,नागरिकसुरक्षा,निर्माण,अभियांत्रिकी,विधुत सहित सभी विभागों के कर्मचारी को पुरिस्कृत करते हुए उन्हें मैडल और प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर जोनल महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वित्त वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीस हजार करोड़ रुपये का राजस्व जोनल रेलवे में अर्जित किया है। वही माललदान में भी पिछली बार के मुकाबले छह प्रतिशत ज्यादा यानी 186 मिलियन टन लदान किया है। इसके अलावा नई रेल लाइन का निर्माण और यात्री सुविधा के दृष्टिकोण से भी कई प्रयास जोनल रेलवे के तीनों डिवीज़न में किये गए है। इस मौके पर जोनल महाप्रबंधक ने अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गई।

समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर जोनल रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि हर साल भारतीय रेलवे के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उन्हें ओर बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया जाता है।

पिछले कुछ समय से भारतीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि नई रेल लाइन के साथ यात्री सुविधा को बेहतर करने का प्रयास रेलवे का है। रेलवे के यह सारे कार्य इन्ही अधिकारी और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही संभव हो पाता है। लिहाज़ा सोमवार को रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह के माध्यम से जोनल रेलवे में भारतीय रेल के समस्त कर्मचारियों को पुरुस्कार के साथ ओर बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाये दी गई।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...