
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शुक्रवार को निजात अभियान द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 158 पाव देसी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जहां अर्चना विहार निवासी पुरुषोत्तम सिंह गौड़ द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी जहां आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब बरामद की है वही दूसरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मुखबिर से सूचना मिली कि दगौरी पानी टंकी,वार्ड क्रमांक 9 बिल्हा व बिल्हा मोड़ निपनिया के आसपास कुछ लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं

जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे बरतोरी निवासी मनोज उर्फ चिंटू कौशिक,बिल्हा निवासी हेमंत कोशले,चुनचुनिया निवासी नरेंद्र यादव शामिल थे।

जिनके कब्जे से क्रमश 36 पाव ,34 पाव,60 पाव देशी मदिरा के साथ मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमाक सीजी 10 एएम 9732 ,प्लेजर स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 28 2395 से बरामदा किया है।

इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है