
डेस्क
भानुप्रतापपुर – कांकेर जिले के लोहत्तर थाना अंतर्गत स्कूली छात्रा से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मामले में लोकलाज के भय और आरोपियों की धमकी की वजह से छात्रा ने इसकी शिकायत नही की थी, जब वह गर्भवती हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई और रिपोर्ट लिखाई गई। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो छात्रा के साथ एक आरक्षक ने रेप किया, फिर तीन युवकों ने दोबारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। दरअसल लोहत्तर में पढ़ने वाली छात्रा 16 नवंबर को स्कूल से अपने घर जा रही थी, इसी बीच लाट मरका गांव का निवासी परब जाड़े जो कि पुलिस विभाग में सहायक आरक्षक के पद पर कार्य करता है और वर्तमान में थारा थाना दुर्गुकोंदल में पदस्थ है।
उसने जबरदस्ती करते हुए छात्रा को जंगल की ओर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के 4 दिन बाद दोबारा बाइक सवार तीन लोगों ने पीड़िता को जबरन जंगल की ओर ले जाकर फिर से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे। इस डर और भय से पीड़िता ने किसी को घर में जानकारी नहीं दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब घटना के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई।
घर वालों ने पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी तब थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।