बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर :- जिले में फिर मिले 181 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 13500 के पार…24 घंटो में बढ़े नए मरीज

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में एकबार फिर कोरोना ने आक्रामक रूप ले लिया है। जहाँ बीते 24 घन्टो में मंगलवार को 181 नए मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे 177 मरीज बिलासपुर जिले के है, तो वही 4 मरीज मुंबई, जांजगीर, और कोरिया जिले के रहने वाले है। पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक 97 मरीज शहरीय इलाको के है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 80 मरीज मिले है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 13688 हो गई है। मंगलवार को जिले में कोरोना ने मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर,एनटीपीसी कर्मी,बीएसएनएल कर्मी,पुलिसकर्मी,सहित निजी हॉस्पिटलों पर अटैक किया है। जिसमे अपोलो हॉस्पिटल के 32 वर्षीय महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा केयर एंड कयोर हॉस्पिटल से पांच नए मरीजो की पहचान हुई है। जो सभी फीमेल है  जिनकी उम्र क्रमश 22,30,23,26और 23 वर्ष है। इसके अलावा बीईसी फर्टिलाइजर से भी 38 और 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर सिम्स हॉस्पिटल से 26 वर्षीय भी कोरोना के जद में आया है। मंगलवार को पॉजिटिव मरीज एनटीपीसी, आदर्श नगर ,विनोबा नगर ,नर्स कॉलोनी, टिकरापारा ,तारबहार, देवरीखुर्द ,गोड़पारा, रेलवे कॉलोनी, बीएसएनल कॉलोनी, ,जगमाल चौक, रामा वैली ,विद्यानगर,मोपका,कुदुदंड ,कोटा, सिरगिट्टी,, तिफरा, भारतीय नगर,ओम नगर ,सरकंडा ,पुलिस लाइन, शुभम विहार ,राजीव विहार ,मंगला, जोरापारा, चकरभाठा ,राजेंद्र नगर ,,अभिषेक नगर, चकरभाठा, नेचर सिटी, आरके नगर, बिरकोना ,चाटीडीह, तखतपुर ,रतनपुर ,गीतांजलि नगर, बहतराई ,करबला, सिम्स ,लक्ष्मी विहार, मस्तूरी ,बिल्हा, कतियापारा सहित अन्य जगहों से मिले है। इस बीच राहत की बात यह है कि मंगलवार को 87 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में अब तक ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 12552 हो गई है। जबकि अब भी 902 मरीज एक्टिव है।

error: Content is protected !!
Breaking