
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में एक लंबे अंतराल के बाद वैक्सीन की खेप पहुँची है। जिसके बाद अब रविवार से 18 प्लस युवाओ के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकेगा। इसको लेकर ऑन लाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मालूम हो शनिवार की दोपहर को ही स्वास्थ्य विभाग को रायपुर से 12 हजार कोविशिल्ड की डोज मिल गई है। अधिकारियों के अनुसार रविवार को जिले के 40 सेंटरों में 18+ उम्र वालो को फिर से कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा इसमें 10 सेंटर बिलासपुर शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में होगे वही बाकि सेंटर कोटा, मस्तूरी, बिल्हा और तखतपुर में बनाया गया है। जहां सीजी टीका ऐप में रजिस्ट्रेशन कराकर युवा अपना वैक्सीनेशन करा सकते है।

गौरतलब है कि 1 मई से जिले में 18+ वालों को कोरोना टीका लगना शुरु हुआ था इस बीच बिलासपुर के लिए स्वास्थ्य विभाग को 18 से अधिक उम्र वालों के लिए अलग से वैक्सीन आई थी। इनके लिए जिले में 47660 कोविशील्ड और 5500 को-वैक्सीन आई थी। दोनों मिलाकर जिले के 52841 लोगों को वैक्सीन के डोज लगे थे। लेकिन 20 दिन के भीतर ही जिले में टीका खत्म होने के कारण 18+ उम्र वालो के टीकाकरण में ब्रेक लग गया। ऐसे में सेंटरों से युवा वापस लौटने लगे। लेकिन कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने उत्साहित युवाओं को पिछले 10 दिन से टीका आने का इंतजार था आखिरकार ये इंतजार शनिवार को खत्म हो गया और जिले में 12 हजार कोविशील्ड की डोज पहुँच गई है। रविवार से बंद 45 सेंटर फिर खुलेगे जहां पहुँचकर युवा वर्ग अपना वैक्सीनेशन करा सकते है।
को वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर परेशानी अब भी बरकरार..
जिले में को वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए वैक्सीन अब तक उपलब्ध नही हो सकी है। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल ने बताया कि 18+ वालो के लिए शनिवार को 12 हजार कोविशील्ड की डोज पहुँच चुकी है। रविवार को लगाई जाएगी। लेकिन अभी तक जिले में को-वैक्सीन की डोज नहीं मिल पाई है। ऐसे में जो लोग को-वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिए है। उन्हें परेशानी हो रही है। जिला टीकाकरण अधिकारियों ने साफ किया है कि ऐसे में वो परेशान न हो उन्हें जल्द ही को-वैक्सीन का दूसरा डोज उपलब्ध होने पर लगाया जाएगा। इस बीच डॉ. सेमुअल ने कहा कि 18+ के युवा इस बात का ध्यान रखे की वो जल्दबाजी के कारण दूसरा डोज कोविशील्ड का न लगवाएं।
इस लिंक से आप अपना और परिवार का कोविड टीका आसानी से लगवा सकते हैं।
https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration