छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमित जोगी की बढ़ी मुश्किल ,गौरेला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पार्टी से एक एक कर नेता किनारा कर रहे हैं। ऐसे दौर में अमित जोगी की मुसीबत कम होने की जगह और बढ़ती नजर आ रही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को आशातीत सफलता नहीं मिलने के बाद पार्टी से एक एक कर नेता किनारा कर रहे हैं। ऐसे दौर में अमित जोगी की मुसीबत कम होने की जगह और बढ़ती नजर आ रही है। रविवार को उनके खिलाफ गौरेला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। इसके पीछे साल 2013 में समीरा पैकरा के उस शिकायत को आधार बनाया गया है जिसमें उन्होंने अमित जोगी द्वारा चुनाव आयोग और हाईकोर्ट को अपने जन्म स्थान और नागरिकता की अलग अलग जानकारी दी थी ।साल 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान अमित जोगी ने अपने जन्म स्थान और नागरिकता के संबंध में कभी कुछ, कभी कुछ जानकारी दी थी। इस मामले को समीरा पैकरा ने चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट में भी रखा और अमित जोगी के चुनाव को चुनौती दी थी ।अपने आवेदन में उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि अमित जोगी ने अपने नामांकन में जन्म स्थान और नागरिकता की भ्रामक जानकारी दी है। दस्तावेजों की जांच से स्पष्ट होता है कि उन्होंने अलग-अलग दस्तावेजों में अलग अलग जन्म स्थान का जिक्र किया है। किसी में उनके जन्म स्थान को टैक्सास बताया गया है तो कभी उनका जन्म स्थान बदलकर इंदौर और सालबहरा हो जाता है। हाल ही में समीरा पैकरा की याचिका पर करीब 5 साल बाद सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था क्योंकि इस बीच खुद अमित जोगी विधायक नहीं रहे थे लिहाजा उनके कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद जीत हार का कोई औचित्य नहीं रह गया था। इस फैसले से जोगी खेमा बेहद उत्साहित नजर आ रहा था, इसलिए मामले को नए सिरे से उठाते हुए अमित जोगी के खिलाफ गोरेला थाने में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने भी गौरेला थाने में शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है, लिहाजा देखना होगा कि इस संबंध में आगे किस तरह की कार्यवाही होती है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...