
रमेश राजपूत
जांजगीरचाँपा-जिले के अकलतरा भाठापारा में रहने वाले फूल सिंह गोड़ रोजी मजदूरी के साथ बकरी पालने का भी काम करते है जोकी 26,1,2022 को शाम 6 बजे अपने घर मे सभी 50 की संख्या में बकरा-बकरियो को अपने घर के पीछे वाले कमरे में कुंडी लगाकर रखा था।रात्रि 8 बजे के करीब खाना खा कर सो गया।आज 27,1,2022 को सुबह 5 बजे सोकर उठा तो देखा की पीछे वाले कमरे में जहाँ बकरा-बकरी को रखा था वहां का कुंडी खुला हुआ था
अंदर जाकर देखा तो 50 नग बकरा बकरी जिसकी अनुमानित लागत एक लाख रुपये नही थे। आसपास पता तलास करने पर पता नही चला।
जिसकी रिपोर्ट अकलतरा थाने में दर्ज कराई गई जिसपर अकलतरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC,457-IPC के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।