
रमेश राजपूत
बिलासपुर – रायपुर के अधिवक्ता रजनीश कांत दुबे अपने कार्य से बिलासपुर पहुँचे थे, जो पुराना बस स्टैंड के पास अपनी कार इनोवा क्रमांक CG04MH3909 में सुबह 10 बजे के लगभग बैठे हुए थे, तभी दो युवक उनके पास पहुँचे और उन्हें उनकी कार से ऑयल लीकेज होने की बात कही तब वह कार से नीचे उतरे और बोनट खोलकर चेक करने लगे इसी दौरान युवकों ने उनकी कार में रहे एक बैग को पार कर दिया जिसमें कोर्ट के कागजात,रजिस्ट्री के मूलप्रति, 5ATM कार्ड,चेक बुक,ड्रायविंग लाइसेंस,कार के दस्तावेज,एडवोकेड लाइसेंस अति आवश्यक दस्तावेज रखे थे चोरी कर ले गया। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।