
रमेश राजपूत
रायपुर – प्रदेश में नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो रही है, नवंबर- दिसंबर में संभावित निकाय चुनाव को लेकर फिर से नए सिरे से वार्डो का परिसीमन किया जाएगा, जिसमें जनसंख्या और चारो दिशाओ में सीमाओं के आधार यह कार्य किया जाएगा,ताकि सभी वार्डो में समानता हो। इसे लेकर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को आदेश जारी किया गया है। वही इस विषय को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शीघ्रता के साथ इस प्रक्रिया को पूर्ण करने कहा गया है ताकि मतदाता सूची सहित अन्य कार्य भी जल्द किये जा सके। देखिए विस्तृत आदेश…