
रमेश राजपूत

बिलासपुर – रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 05 पर आई गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ पैसेंजर के इंजन से दूसरी जनरल बोगी में एक संदिग्ध व्यक्ति धर्मेंद्र सोनवानी पिता सोहन सोनवानी,उम्र-29 वर्ष ,ग्राम-लालपुर ,थाना -पेंड्रा,जिला-गौरेला पेंड्रा के पास से 02 ट्रॉली बैग में 900-900 gm के 24 पैकेट में कुल 21,600 kg गांजा मूल्य लगभग 1,08,000/ ₹ के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिसे एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना बिलासपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।