
12 फरवरी को झंडा दिवस के रूप में मेरा परिवार भाजपा परिवार ही पहचान मेरी हो फरवरी माह में कमल रंगोली एवं दीपक ज्योति कमल कार्यक्रम वार्ड एवं बूथ स्तर पर करने हेतु योजना बनाकर कार्यक्रम करने का आह्वान किया गया
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद पर चलना सिखाया है जिसको हम सभी आत्मसात करें
मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का यह विशाल रूप जिस मुकाम पर आज भारतीय जनता पार्टी पहुंची है यह हमारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जैसे ही महान विभूति संस्थापक सदस्यों के कारण ही है उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए हम सभी को पंडित दीनदयाल जी के दिखाए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए पंडित दीनदयाल जी ने राष्ट्र निर्माण के लिए श्रम की जरूरत है श्रमेव जयते का नारा उन्होंने दिया आज वर्तमान समय में भारत सरकार श्रमेव जयते योजना के जरिए देश में सहायक औद्योगिक विकास वातावरण स्थापित करने में पंडित दीनदयाल जी के आदर्शों और मार्गों पर अनुसरण कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है देश और प्रदेश संगठन और सरकार भारतीय जनता पार्टी को परम वैभव के शिखर तक ले जाने में पूरी तन्मयता के साथ कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं प्राण प्राण से करेंगे प्रतिकार समर्पण की मांग अस्वीकार दांव पर सब कुछ लगा है रुक नहीं सकते टूट नहीं सकते झुक नहीं सकते हमारे प्रेरणा स्रोत दीनदयाल जी उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुए उनके आदर्शों बताए हुए मार्गों पर चलते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्वक निभाना है इसके साथ ही साथ आगामी अन्य कार्यक्रमों संगठन की दृष्टि से फरवरी एवं मार्च के संगठनात्मक संदर्भ में चर्चा की गई 12 फरवरी को झंडा दिवस के रूप में मेरा परिवार भाजपा परिवार ही पहचान मेरी हो फरवरी माह में कमल रंगोली एवं दीपक ज्योति कमल कार्यक्रम वार्ड एवं बूथ स्तर पर करने हेतु योजना बनाकर कार्यक्रम करने का आह्वान किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश लालवानी मनीष अग्रवाल आनंद दुबे अजीत सिंह भोगल सीमा पांडे प्रतिभा मिश्रा चंदना गोस्वामी निर्मला टंडन प्रमिला ठाकुर प्रेमलता यादव अनीजा गेंदले गायत्री यादव कुलदीप कौर भावना पांडे माया प्राणी अनुज टंडन संजीत मिश्रा राजेश पांडे कार्तिक यादव त्रिलोचन सिंह नैनू राम साहू पंकज श्रीवास्तव श्याम जी भाई पटेल सुकांत वर्मा कमल जैन राहुल पमनानी संजीव श्रीवास्तव आनंद कश्यप चरणजीत सिंह शीला रोहित केवल अमित चतुर्वेदी अब्दुल सबीर कलेश्वर सुरवंशी मिश्री लाल रजक जलाल खान अब्hदुल रहीम तिवारी पूर्णिमा ठाकुर सिंह रानी रात्रि रूपेश रात रे बिना घोसले योगेश मनहर दीपक सोनवाने विकास शुक्ला पार्षद संजय गुप्ता सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए…..