
रमेश राजपूत

राजनांदगांव – जिले के खैरागढ़ रोड पर ग्राम सिंगारपुर में देर रात बेहद ही दर्दनाक सड़क हुआ जिसमें कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिया से टकराकर पलटने से ऑल्टो कार में आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के गोलबाजार में रहने वाले कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इसी बीच सिंगारपुर के पास कार पुलिया से टकरा अनियंत्रित होकर पलट गई,और कार में आग लग गई, जिससे कार में बैठे एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। वही घटना की जानकारी लगते ही थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। इस दिलदहला देने वाले हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। खैरागढ़ में शोक की लहर है और सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है।