
जुगनू तबोली
रतनपुर – धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर मे गुप्त नवरात्रि महोत्सव आज से प्रारंभ हो गया। महामाया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ घटस्थापना सप्तषती पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान भी शुरू हो गए, जो 30 जनवरी तक चलेगा।
प्राचीन आदि शक्ति मां महामाया देवी मंदिर में आज से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो गया है जो 30 जनवरी तक चलेगा। गुप्त नवरात्र में सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर में माघ शुक्ल रविवार दिनांक 22 जनवरी 2023 प्रातः 07.30 बजे से 10.00 बजे घटस्थापन, ज्योतिकलश प्रज्ज्वलन, देवी षोडशोपचार पूजन, दुर्गासप्तशती आदि पाठ, माघ शुक्ल 8 रविवार दिनांक 29 जनवरी 2023 प्रातः 08.00 बजे से यज्ञवेदी पूजन महाष्टमी हवन,
पूर्णाहूति (मध्यान्ह 01 बजे) एवं यज्ञशान्ति पुष्पान्जलि आशीर्वाद। माघ शुक्ल 9 सोमवार दिनांक 30 जनवरी 2023 महानवमी पूजन पूर्वान्ह 11.00 बजे राजसी नैवेद्य, कन्याभोज, ब्रह्मभोज, गुप्त नवरात्रि विर्सजन के कार्यकम होंगे।