
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – थाना तखतपुर में चोरी एवं अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इस दौरान थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाना स्टॉफ टीम द्वारा फिर एक चोरी किए गए विभिन्न प्रकार के मोटर साइकिल के प्रकरणों का खुलासा किया गया है जिसमें आरोपी राजेंद्र साहू अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी कर अपने साथी करण लहरें को बिक्री करता था, थाना प्रभारी मोहन भरद्वाज ने बताया कि आरोपी राजेंद्र साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 38 साल ग्राम भाड़म थाना कोटा,
करण लहरें पिता स्वर्गीय धनाराम लहरें उम्र 33 साल ग्राम राजपुर थाना तखतपुरके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल जप्ती कर आरोपियों को धारा 4 1 ( 1 – 4 ) crpC / 379 ‘ 411 IPC गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।