
रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंगाली पारा के एक मकान में छापेमारी कर 4 महिलाओं सहित एक पुरुष को पकड़ा है, जहाँ शहर के बीच बेखौफ होकर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। सूचना पर छापेमारी करने पहुँची पुलिस ने एक महिला और पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है, जहाँ से कुछ सामान भी बरामद किए गए है साथ ही गिरोह की सरगना महिला के साथ 3 और महिलाओं को पकड़ा गया है, जो यहां सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस चारो महिलाओं सहित टिकरापारा निवासी दुर्गेश प्रसाद सर्वे पिता कलेश्वर उम्र40 वर्ष के ऊपर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।