
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेका के पास मेनरोड में एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की गंभीर घटना सामने आई है। प्रार्थिया सुनीता तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 14 जून 2025 की रात करीब 8:20 बजे की है। प्रार्थिया का पुत्र विकास तिवारी, जो पेशे से लेबर ठेकेदार है, काम खत्म कर जयरामनगर से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था। दर्रीघाट पुल के पास कुछ अज्ञात लोग, जो गमछे से चेहरा ढके हुए थे, खड़े थे।
विकास उनके पास से गुजरा तो वे लोग बुलेट मोटरसाइकिल से उसका पीछा करते हुए ढेका के पास उसे ओवरटेक कर रोक लिए। वहां उन्होंने मिलकर लोहे की रॉड, डंडों और मुक्कों से विकास तिवारी पर हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। जहाँ हमलावरों ने उसके बैग में रखे 10-12 हजार रुपये भी लूट लिए और मारपीट के दौरान उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद विकास को 112 पुलिस वाहन की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।