
जुगनू तंबोली
रतनपुर – एक दिन पहले ही रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में सड़क पर बैठे 17 गौवंशों की दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रात के अंधेरे में मवेशियों को रौंद दिया, जिससे 17 की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना ने प्रशासन, जनता और जागरूक नागरिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर कब तक इंसान और बेजुबान यूं ही सड़क हादसों का शिकार होते रहेंगे?
आज ग्रामीण एसपी अर्चना झा रतनपुर पहुंचीं और सड़क पर बैठे मवेशियों की सुरक्षा के लिए सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया। उन्होंने इन मवेशियों के शरीर पर रेडियम पट्टी लगवाई, जिससे रात के अंधेरे में वाहन चालक दूर से ही मवेशियों को देख सकें और हादसों को रोका जा सके। एएसपी अर्चना झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि”यह केवल मवेशियों की नहीं, इंसानों की जान बचाने का प्रयास भी है। हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह एक छोटा प्रयास है, लेकिन इससे बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।” इस कार्य से न सिर्फ मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि वाहन चालकों को भी सतर्क रहने में मदद मिलेगी। यह एक उदाहरण है कि प्रशासन यदि संवेदनशील हो, तो जमीनी स्तर पर भी प्रभावी बदलाव संभव है।
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने एसपी अर्चना झा की इस पहल की सराहना की है और इसे “संवेदनशील पुलिसिंग” का उदाहरण बताया। लोगों की मांग है कि इसी तरह नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग मिलकर स्थायी समाधान की दिशा में काम करें।