रतनपुर

17 मवेशियों की अकाल मौत के बाद जागा प्रशासन…रेडियम कॉलर पट्टी लगाकर बचाव का प्रयास,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – एक दिन पहले ही रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में सड़क पर बैठे 17 गौवंशों की दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रात के अंधेरे में मवेशियों को रौंद दिया, जिससे 17 की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना ने प्रशासन, जनता और जागरूक नागरिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर कब तक इंसान और बेजुबान यूं ही सड़क हादसों का शिकार होते रहेंगे?

आज ग्रामीण एसपी अर्चना झा रतनपुर पहुंचीं और सड़क पर बैठे मवेशियों की सुरक्षा के लिए सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया। उन्होंने इन मवेशियों के शरीर पर रेडियम पट्टी लगवाई, जिससे रात के अंधेरे में वाहन चालक दूर से ही मवेशियों को देख सकें और हादसों को रोका जा सके। एएसपी अर्चना झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि”यह केवल मवेशियों की नहीं, इंसानों की जान बचाने का प्रयास भी है। हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह एक छोटा प्रयास है, लेकिन इससे बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।” इस कार्य से न सिर्फ मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि वाहन चालकों को भी सतर्क रहने में मदद मिलेगी। यह एक उदाहरण है कि प्रशासन यदि संवेदनशील हो, तो जमीनी स्तर पर भी प्रभावी बदलाव संभव है।

स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने एसपी अर्चना झा की इस पहल की सराहना की है और इसे “संवेदनशील पुलिसिंग” का उदाहरण बताया। लोगों की मांग है कि इसी तरह नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग मिलकर स्थायी समाधान की दिशा में काम करें।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार,