राष्ट्रीय

मतदाता पर्ची के साथ नहीं डाल सकेंगे वोट, वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाना किया अनिवार्य

सांसदों, विधायकों द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र (11) आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

एक समय मतदान के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र को अनिवार्य किया गया। इसमें अरबों रुपए फुके गए , लेकिन अचानक यह फैसला ले लिया गया कि मतदाता ,फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र के आधार पर मतदान नहीं कर सकते ।इसके लिए और भी सहायक परिचय पत्र की आवश्यकता होगी। यानी कि पूर्व में मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए जो राशि व्यय की गई थी वह बेकार चली गई ।अगर अन्य परिचय पत्रों के आधार पर ही मतदान संभव था तो फिर मतदाता परिचय पत्र बनवाने की आवश्यकता क्या थी। इस चुनाव में केवल फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र से मतदान करना संभव नहीं होगा ।लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को मतदान के दौरान फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ-साथ वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के लिये पूर्व में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मान्य किया जा रहा था। इस संबंध में आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मतदाता पर्ची का उपयोग पहचान पत्र के रूप में न करते हुए एपिक कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक 11 प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया जायेगा।

मतदाताओं द्वारा वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में (1) पासपोर्ट (2) ड्राईविंग लायसेंग (3) फोटो युक्त सर्विस आईडेंटिटी कार्ड जो केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयां, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो (4) बैंक, पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (5) पेन कार्ड (6) एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड (7) मनरेगा जाब कार्ड (8) श्रम मंत्रालय के योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (9) फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज (10) सांसदों, विधायकों द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र (11) आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...