
रमेश राजपूत
बिलासपुर – 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले युवक को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। युवक ने सुनियोजित तरीके से मासूम को नाश्ता करनें के बहाने अपने साथ बाइक में बैठाकर सुने जगह दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया की रहंगी निवासी राकेश मित्रा अदतान नशेड़ी है।
जिसने शनिवार को नाबालिग को चकरभाठा सब्जी मंडी में अकेला पाकर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक में बैठा ले गया। जहा उसने नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जा कर बलात्कार कर उसे बदहवास अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गया। बच्ची को रोता देख राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को परिजनों से मुलाकात करा उसे तत्काल हॉस्पिटल एडमिट किया गया। इस दौरान पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो युवक नाबालिग को अपनी गाड़ी में ले जाता हुआ दिखा। जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की।
जहाँ पुलिस को पता चला कि राकेश मित्रा उर्फ गुल्टु बिल्हा शराब भट्ठी के पास बैठा था। जिसे मौके पर दबिश देकर तुरंत गिरफ़्तार कर लिया। वही मामले में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।