
उदय सिंह

पचपेड़ी – पुलिस ने लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जिसमें 11 में से 10 वारंटियों को दबिश देकर पकड़ा है जिनमें गनपत जांगड़े, सहसराम सूर्यवंशी, रामकिशन लहरें, राम हरि साहू, युस कुमार तिवारी, चमार साय पाल, मिथिलेश पैकरा, प्रकाश चंदेल, गंगा दयाल, शिवा पटेल शामिल है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।