
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बाईपास रोड में सकरी बेलमुंडी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर और ट्रक में आग लग गई। जिसमें ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक की जलने से मौत हो गई है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान शिव यादव निवासी बिहार के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मृतक शिव कुमार यादव के परिजन मौके पर पहुंच गए,

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात शिवकुमार रायपुर स्थित फैक्ट्री से सीमेंट लोड करके औरंगाबाद जा रहे थे। तड़के सुबह 4:00 बजे बेलमुंडी के पास उनकी ट्रक सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई, जिससे ट्रेलर के सामने हिस्से में आग लग गई।