
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय रतनपुर छात्रा परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमे शाला नायिका कु प्राची श्रीवास (12 वी विज्ञान), शाला उपनायिका कु प्रीति काहरा ( 12 वी कला) , अनुशासन सचिव कु दामिनी यादव , अनुशासन उपसचिव दीपिका चेताम ,
सांस्कृतिक सचिव कु मौली शर्मा , सांस्कृतिक उपसचिव कु आभा पांडे बनी है , विद्यालय की प्राचार्य बी त्रिवेदी ने बैच पहनाकर सभी पदाधिकारियों को अपने पद एवम् दायित्वों की शपथ दिलाई।
प्राचार्यऔर सभी शिक्षकों ने छात्रा परिषद के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामना दी । कार्यकम का संचालन व्याख्याता सुशीला मौर्य ने किया।