छत्तीसगढ़रतनपुर

पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों की कार ने खड़ी बस को ठोका, कार सवार 6 युवकों समेत 9 यात्री घायल

यह दुर्घटना उन सभी के लिए सबक है, जो मौज मस्ती के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते, नतीजतन रंग में भंग पड़ जाता है।

आकाश दत्त मिश्रा

रतनपुर बेलगहना क्षेत्र में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । एक बार फिर एक सड़क हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। रविवार को हर दिन की तरह पुष्पराज बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 एक्यू 8019 बेलगहना के दाल सागर चौक के पास सवारी उतारने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान दोपहर बाद बांधवगढ़ से पिकनिक मनाकर बलौदा बाजार के लिए लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई । पिकनिक की मस्ती में डूबे मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 04 केपी 6499 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार धनंजय यादव , हेमंत कुमार वर्मा, रविंद्र साहू, सागर सोनी, किशोर साहू, दीपक सोनी को गंभीर चोटे आई। युवक बलौदाबाजार और बिलासपुर के रहने वाले हैं । वही बस में सवार 9 यात्रियों को भी मामूली चोटे आई है।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और डायल 112 पुलिस सेवा को दी, जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले रतनपुर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद भी बस चालक सवारियों को लेकर आगे बढ़ गया, इसलिए पुलिस की बातचीत घायलों और बस चालक से नहीं हो पाई। इस मामले में सही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने पर बेलगहना पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपने स्वयं के कार से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पिकनिक मनाकर लौटने की खुशी में थोड़ी सी लापरवाही के चलते खुशी मातम में बदल गई । यह दुर्घटना उन सभी के लिए सबक है, जो मौज मस्ती के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते, नतीजतन रंग में भंग पड़ जाता है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,