यह दुर्घटना उन सभी के लिए सबक है, जो मौज मस्ती के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते, नतीजतन रंग में भंग पड़ जाता है।
आकाश दत्त मिश्रा
रतनपुर बेलगहना क्षेत्र में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । एक बार फिर एक सड़क हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। रविवार को हर दिन की तरह पुष्पराज बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 एक्यू 8019 बेलगहना के दाल सागर चौक के पास सवारी उतारने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान दोपहर बाद बांधवगढ़ से पिकनिक मनाकर बलौदा बाजार के लिए लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई । पिकनिक की मस्ती में डूबे मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 04 केपी 6499 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार धनंजय यादव , हेमंत कुमार वर्मा, रविंद्र साहू, सागर सोनी, किशोर साहू, दीपक सोनी को गंभीर चोटे आई। युवक बलौदाबाजार और बिलासपुर के रहने वाले हैं । वही बस में सवार 9 यात्रियों को भी मामूली चोटे आई है।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और डायल 112 पुलिस सेवा को दी, जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले रतनपुर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद भी बस चालक सवारियों को लेकर आगे बढ़ गया, इसलिए पुलिस की बातचीत घायलों और बस चालक से नहीं हो पाई। इस मामले में सही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने पर बेलगहना पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपने स्वयं के कार से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पिकनिक मनाकर लौटने की खुशी में थोड़ी सी लापरवाही के चलते खुशी मातम में बदल गई । यह दुर्घटना उन सभी के लिए सबक है, जो मौज मस्ती के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते, नतीजतन रंग में भंग पड़ जाता है।