रायपुर

कोरोना अपडेट :- संक्रमण की रफ़्तार में आई आंशिक कमी, 9000 से अधिक नए संक्रमितों की पहचान तो वही 200 के करीब मौंते

रमेश राजपूत

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के फिर 9 हजार 121 नए मामले सामने है। जबकि प्रदेश में मौत के मामलों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 195 मरीजो की मौत हुई है। हालाकि प्रदेश के अलग अलग जिलों से 12 हजार 74 मरीज स्वस्थ भी हुए है। प्रदेश के चुनिंदा जिलों में कोरोना का आक्रामक रूप अभी देखने को मिल रहा है जिनमें रायगढ़ जांजगीर चांपा रायपुर बलोदा बाजार सहित सरगुजा जिला शामिल है जहां गुरुवार को भी 500 से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। आंकड़ों की माने तो इनमे सबसे अधिक 721 मरीज रायगढ़ जिले में मिले है। इसके साथ रायपुर से 655,बलौदाबाजार से 622,जांजगीर में 583,मुंगेली में 444,कोरबा में 462 ,बिलासपुर में 433 मरीज मिले है। इसके अलावा दुर्ग से 278,राजनांदगांव से 252, बालोद से 250,. बेमेतरा से 144 , कबीरधाम से 220 , धमतरी से 196,, महासमुंद से 296, गरियाबंद से 251, जीपीएम से 230, सरगुजा से 472, कोरिया से 383, सूरजपुर से 535,बलरामपुर से 426, जशपुर से 394, बस्तर से 267, कोंडागांव से 100, दंतेवाड़ा से 69, सुकमा से 59, कांकेर से 295, नारायणपुर से 31, बीजापुर से 49 नए मरीज मिले हैं। इधर प्रदेश में मौत के मामले में अब चिंता जनक है। जहाँ 195 मरीजो की मौत हुई है। इनमे दुर्ग में सबसे ज्यादा 34 मौतें हुई है। वहीं रायपुर में 28, बलौदाबाजार में 10,रायगढ़ में 13, सूरजपुर में 14 मौतें हुई है। बिलासपुर में 17 मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश के 25 जिलों में संक्रमितो की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की 8 लाख 92 हजार 331 हो गई है। जिनमे से 7 लाख 61 हजार 592 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 1 लाख 19 हजार 450 मरीज एक्टिव है।

कोरोना की गति हुई कम…

न्यायधानी में पूरे 30 दिन बाद कोरोना संक्रमण के आकड़े 500 से नीचे आए है। जबकि बीते एक पखवाड़े में जिले में रोजाना ही औसतन 500 से अधिक मरीजो की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर रही थी। गुरुवार को जिले में 432 मरीज मिले है। जिनमे सबसे अधिक 248 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। जबकि इनके अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से 187 संक्रमितो की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 61 हजार 375 हो गई है। इधर जिले में कोरोना से मौत के मामले अब भी चिंता जनक है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 28 संक्रमितो की मौत अलग अलग कोविड हॉस्पिटलों में हुई है। जहाँ सबसे ज्यादा 20 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। तो वही 8 मरीज अन्य जिलों से है। जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमण से मरने वाले मरीजो की संख्या 1327 हो गई है।

error: Content is protected !!
Letest
नाबालिग छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या... सुसाईड नोट में प्रिंसिपल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, प... रायगढ़: पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का किया भंडाफोड़... 1.08 करोड़ की ठगी का मास्... जांजगीर-चांपा : चालान पेश करने के नाम पर पैसों की मांग...शिकायत पर प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले त... प्रॉपर्टी खरीदी के नाम पर स्कूल संचालक से 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला...पैसे लेकर नही की रजिस्ट्री कोटा:- अमने गांव में दर्दनाक हादसा.... पानी की टंकी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, हृदयविदारक घ... छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का मिला जखीरा..3 आरोपियों से 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, अंतराज्यीय गिरोह कर... बिलासपुर :- टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड चल रही बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.... युवक की मौत फर्जी दस्तावेजों से जमीन धोखाधड़ी का मामला...आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- मेरी मौत का कारण सिर्फ प्रियंका सिंह, सुसाईड नोट छोड़ युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की थी आ... धान खरीदी को लेकर प्रशासन अलर्ट...अवैध रूप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त,