
झलमला में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का अतिथियों ने किया उद्घाटन
सीपत रियाज असरफ़ी
ग्राम झलमला में भैयाजी ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी हमारा पारम्परिक खेल है अब तो इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक संसाधनों के साथ खेला जा रहा है। खिलाड़ी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर खेल को खेले । उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से गांव व क्षेत्र का नाम होता है उन्होंने युवाओं से कहा कि जब हम खेल के करीब होंगे तो नशा हमसे दूर होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर राजकुमार कौशिक,राज्यवर्धन कौशिक,दीपक शर्मा, आयोजन समिति के अवसाब खान,शेख आशिक,जैनुद्दीन, शेरा खान,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।