बिलासपुर

महिला ठग गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे…2 महिलाओं सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार महिला की तलाश जारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को झांसे में लेकर सोने चांदी की ठगी करने वाले महिला ठग गिरोह को पकड़ा गया है। मामले में सकरी पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 2 पुरुष आरोपियों को पकड़ा है, जो मध्यप्रदेश, झारखंड के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया लक्ष्मी यादव निवासी लोखण्डी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 02.06.23 को तीन महिलायें उसके घर आकर पुराने बर्तन बदलने के लिये मांगी जिनके बदले में दूसरे दिन नये बर्तन देकर विश्वास अर्जित कर जेवर की मांग किये जिसमें अपने आप को कंपनी का आदमी बताते हुए जेवर का छाप कंपनी में दिखायेंगे कंपनी द्वारा ईनाम दिया जायेगा बाद में जेवर लौटा देंगे कहते हुए प्रार्थीया से सोने चांदी के जेवर उतरवा कर भाग गये एवं भागने के पूर्व विश्वास दिलाने के लिये आरोपी महिलाओं द्वारा अपना मोबाईल नंबर 6287685764 होना बताये कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया , जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त मोबाईल नंबर 6287685764 की तलाश की गई , सायबर सेल से कॉल डिटेल एवं लोकेशन के आधार पर आरोपी शबनम मलहार के पास उक्त सिम कार्ड एवं मोबाईल को जप्ल किया गया है । पूछताछ पर अपने साथी सुरेन्द्र मलहार , शबनम मलहार एवं शोमा मलहार तथा बेबी उर्फ बेबिया मलहार के साथ मिलकर घटना करना बताये हैं । आरोपियों के निशांदेही पर सोने का एक जोड़ी झूमका मंगलसूत्र लार्केट , एवं दो जोड़ी चांदी का पायल जुमला कीमती 80,000 रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण में एक आरोपी बेबी उर्फ बेबीया मलहार पति सुरेन्द्र मलहार फरार है , जिनकी तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला