
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम सुलौनी में सुबह 9,30 बजे के आसपास ग्रामीण ने अपने ही घर के कमरे मे छत में लगे बॉस से लुंगी(गमछे) से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे पचपेड़ी थाना उपस्थित होकर ग्राम के कोटवार ने सूचना दी कि सुलौनी निवासी रेवा राम गंधर्व पिता अंतु राम गंधर्व उम्र 55 वर्ष फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसपर पचपेड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक रेवा राम गंधर्व सुबह उठने के बाद बाहर घूमने गया था जो 8,30 में वापस घर आया और खाना की मांग करने लगा।
जिसपर परिजनो ने खाना थोड़े लेट में बनने की बात कही तो फिर से मृतक बाहर गली तरफ चला गया फिर 9,30 आसपास शराब पीकर वापस आया और अपने कमरे में चला गया और अपने रूम का दरवाज़ा बंद कर लिया जिसके बाद 10 बजे के आसपास खाना बनने के बाद परिजनों ने जब रेवा राम गंधर्व को बुलाने गया तब देखा कि रेवा राम छत में लगे बांस में गमछे में लटक रहा था जिसे आनन फानन में तत्काल गमछे को काटकर उतारा गया तब तक रेवा राम की मौत हो चुकी थी।फिलहाल पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुँच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।