
जुगनू तंबोली

रतनपुर– संजय गांधी जलाशय यानी खुंटाघाट बांध इस वर्ष जुलाई के महीने में लबालब हो ही गया। खूंटाघाट बांध से बिलासपुर जिले के सीपत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के सवा दो सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। लगातार कुछ दिनों से सीपत मस्तूरी क्षेत्र के किसानों के द्वारा फसल की सिंचाई के लिए पानी की मांग की जा रही थी। किसानों के पानी की मांग को देखते हुए रविवार को खूंटाघाट डेम के बड़ी नहर के गेट को खोला गया।

खूंटाघाट नहर से पानी छोड़ने पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने बताया कि सीपत क्षेत्र के जोंधरा, सोन, लोहर्षि सहित सभी गांवों से खेती के लिए मांग की जा रही थी। किसानों की मांग को देखते हुए खूंटाघाट के नहर से पानी छोड़ा गया है।

इस दौरान सभापति अंकित गौरहा, जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि यहाँ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों से निवेदन किया है कि नहर के पानी को जरूरत के हिसाब से उपयोग करे, पानी को वेस्टेज बहने से रोके।।