
रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी के चार थाना क्षेत्रों में ठगी के मामले दर्ज हुए है, जिनमें करोड़ो की राशि का नुकसान शिकायतकर्ताओं को हुआ है। पहला मामला खमतराई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमे दो बदमाशों ने संतोषी नगर निवासी जी चंद्रावती नामक महिला को भगवान दिखाने के नाम पर अपने झांसे में लिया और डेढ़ तोले के चैन को लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है। वही दूसरा मामला तिल्दा थाना क्षेत्र से है जहाँ जेवर साफ करने के नाम पर पहुँचे दो आरोपियों ने गृहणी अनन्या संतवानी को अपने जाल में फंसाया और साढ़े चार तोले के कंगन, चूड़ी को लेकर गायब हो गए, ठगी की शिकार महिला ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी गई। तीसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है जहां कारोबारी आकाश पुंगलिया को सोलापुर के शक्कर कारोबारी हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु ने 6 करोड़ 91 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है, जिसने शक्कर भेजने का सौदा करने और पैसे ले लेने के बावजूद माल की डिलीवरी नही की है। वही चौथा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां दो युवकों को स्वास्थ्य विभाग और भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर नोहर सोनवानी और चंद्रशेखर सेन ने 26 लाख रुपए की ठगी की है, जिनके खिलाफ भी थाने में मामला दर्ज किया गया है।