
जुगनू तंबोली

रतनपुर – छत्तीसगढ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया था। लेकिन अधिक पैसे कमाने के नियत से रतनपुर थाना क्षेत्र में एक आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बेच रहा था। जिसकी सूचना पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कहरापारा निवासी सुनील कहरा शुष्क दिवस का फायदा लेते हुए क्षेत्र को लोगो को अपने दुकान से देशी शराब बेच रहा था।

जिसपर रतनपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के ठेले से 50 देशी प्लेन शराब जप्त किया है। मामले में आरोपी के पास शराब रखने संबंधी किसी भी प्रकार का कागजात नहीं था। जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।