कोटा क्राइम

जंगलों से चितलो का शिकार करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार…. वन विकास निगम की कार्यवाही

प्रेम सोमवंशी

कोटा – कोटा-रतनपुर मार्ग स्थित भैसाझार नर्सरी के पास मेडरापारा के आसपास के जंगलों से चितलो का शिकार करने की घटना सामने आई है वन विकास निगम के एसडीओ ने बताया कि उन्हें उनके स्टाफ के द्वारा मोबाइल से सूचना मिली कि चीतल का मांस मेडरापारा के पास मिला है जिस पर एसडीओ ने मौके पर जाकर देखा तो एक बोरी और एक थैले में चीतल का मांस लावारिस जगह पर एक शौचालय में मिला।

बताया गया कि वहां पर किसी ने इसे छुपाया है ऐसा प्रतीत हो रहा है जिस पर डॉग स्क्वायड की मदद ली गई, तब डाग के द्वारा आसपास के दो घरों में पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। वन विभाग के द्वारा घर में तलाशी लेने से मांस मिला। पूछताछ करने पर पता चला की दुर्गेश और रोहित नामक व्यक्ति से घरवालों ने मांस खरीदा है तब दुर्गेश और रोहित की पतासाजी की गई पर आरोपी नहीं मिले और उनके परिजनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है फिलहाल आरोपी अभी फरार है वन विकास निगम की एसडीओ भुनेश्वरी अदिति का कहना है कि फिलहाल इस पर अभी जांच जारी है किस हथियार से काटा गया कहां पर शिकार किया गया यह भी जांच का विषय है

इनके द्वारा यह भी बताया गया की भैसाझार नर्सरी के आसपास लगभग दो से ढाई सौ चितल का आना जाना यहां पर लगा रहता है और हमें समय-समय पर चितल की शिकार करने वालों के कुछ जाली वगैरा समय समय पर मिलते रहते हैं जिसे हमारे द्वारा निकलवाया जाता है इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विकास निगम के मातहत अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक की लापरवाही का ही नतीजा है कि चितल के शिकार करने वालों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चीतल का शिकार किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है और इन पर क्या कार्यवाही की जाती है या यूं ही हमेशा की तरह मामला को रफा-दफा कर दिया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,