
भुनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकण्डा पुलिस की टीम ने मोबाइल टावरों से समान चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जहा यूपी और कोरिया जिले के दो आरोपियों को 650000 के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल मुखबिर से सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक सीजी 16 सीएल 6718 में दो व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में क्षेत्र में देखे गए हैं। जिसके बाद थाना स्टाफ की एक टीम बनाकर उक्त बोलेरो वाहन की तलाश शुरू की गई।
बसंत विहार कॉलोनी के पास बोलेरो खड़ी दिखी जिसमे दो युवक बैठे हुए थे। जिन्हे बैकुण्ठपुर जिला कोरिया निवासी दीपू कुशवाहा और कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी सर्वेश यादव को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा। दोनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम ने पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि बुधवार की रात ग्राम पथरिया और रतनपुर के आसपास लगे मोबाइल टावरो से ईडीआरयू 08 नग तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर तथा सारा माल बोलेरो मे छिपाकर रख दिए थे।
जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में शहर में घूम रहे थे। जिन्हे गिरफ्तार कर सरकंडा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश तिवारी,आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक की अहम भूमिका रही।