
जुगनू तंबोली
रतनपुर – प्रार्थी निरंजन सिंह क्षत्रीय निवासी गॉधीनगर रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16/07/2022 को दोपहर 02:30 बजे जमीन विवाद को लेकर प्रार्थी तथा इसके छोटे भाई राजेश पर आरोपी अरविंद जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, दीपक जायसवाल, अमित जायसवाल के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देंगे बोलकर लाठी डंडा से मारपीट कर दिये जिससे प्रार्थी को और उसके भाई राजेश को गंभीर चोंटे आई थी, मामले में रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आहतों का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमें डाक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर डाक्टर द्वारा प्रार्थी के भाई को प्राणघातक चोट कारित करना पाया गया, जिस पर आरोपियों द्वारा धारा 307 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।