
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहां तड़के सुबह ब्लैक में शराब लेने के दौरान उपजे विवाद ने खूनी रूप ले लिया। युवकों के आपस में चले खूनी संघर्ष में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरे युवक की गंभीर स्थिति में सिम्स में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करबला चौक कुम्हारपारा निवासी किशन यादव अपने साथी साहिल खटीक के साथ लूथरा घूमने गया हुआ था। जहा से रविवार को 3 बजे बिलासपुर लौटे। जहां दोनो युवक ब्लैक में शराब लेने के लिए सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा सब्जी मंडी के सामने कोचिया के ठिकाने पहुंचे। जहा मौजूद रहे कोचिया से युवकों ने अत्यधिक दाम में शराब बेचने की बात पर विवाद शुरू हुआ। सूत्रो के अनुसार वहा अवैध शराब बेचने वाले युवकों ने दोनो युवक पर हमला कर दिया। इस बीच साहिल खटीक और उसका दोस्त किशन यादव के ऊपर किसी हथियार से हमला कर दिया। जिससे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। वही किसन भागकर अपनी जान किसी तरह से बचाई। इधर दो युवक अलग अलग जगहों में बेसुध अवस्था में पड़े थे। जिसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को मिली। जहां घटना स्थल में पुलिस ने पहुंच दोनो युवकों को सिम्स लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अशोक नगर निवासी साहिल खटीक को मृत घोषित कर दिया। वही किशन यादव को इलाज के लिए डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया। इधर मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।वही जांच के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिसिंग व्यवस्था पर उठे सवाल,, कोचिया प्रवृत्ति के प्रहार से कही युवक की तो नही हुई मौत..?
बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग से लगे तिफरा सब्जी मंडी में हुई युवक की मौत ने सिरगिट्टी पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.? कि आख़िर अवैध शराब की बिक्री की जानकारी शहर के युवकों थी। लेकिन इसकी भनक अबतक सिरगिट्टी पुलिस को क्यों नहीं लगी। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो समय रहते उक्त ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही करती तो उक्त घटना शायद नही होती..? सूत्र बताते है। घटना स्थल के पास आदतन बदमाश के भाईयो के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। अब ऐसे में देखना होगा कि उक्त मामले में बिलासपुर पुलिस के आला अफसर किस तरह लेते है।