
उदय सिंह
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में जहां ठीक से बारिश नहीं हो रही वही कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है ।भारी बारिश के चलते पुल के ऊपर से पानी बहने के दौरान बालोद क्षेत्र में 6 लोगों के बह जाने की दर्दनाक घटना घटी है। बताया जा रहा है यह सभी पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान तेज बहाव के चलते उनका वाहन बह गया।
बताया जा रहा है यह सभी दल्ली राजहरा अस्पताल से उपचार करा कर वाहन में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई। तेज बहाव के बावजूद पुल से वाहन पार कराने की कोशिश में वाहन बह गया। इस मामले में रेस्क्यू टीम द्वारा एक महिला का शव बरामद किया गया है। लापता होने वालों में 3 वर्षीय बालक भी शामिल है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। पानी से भरे नाले को पार करने करते वक्त ड्राइवर की नासमझी से हादसा हुआ। घटना डौंडीलोहारा थाना इलाके के रेंगा डबरी केरी पुल के पास हुई।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वाहन चालक और वाहन में सवार एक यात्री ने तैरकर अपनी जान बचा ली। वही 3 साल के बच्चे समेत चार लोगों के डूबने की खबर है ,जिनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है। बाकी लापता लोगो की तलाश की जा रही हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पुल लबालब भरा हुआ था, जिसे पार करने की कोशिश में वाहन समेत सभी बह गए।