बिलासपुर

ठेकेदार की हत्या के मामले में नए खुलासा, हत्यारे ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या…. पुलिस ने बताई ज्वेलरी की लूट रही हत्या की वजह

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 16 जून को महमंद फदहाखार के जंगल मे लाफार्ज सीमेंट कंपनी में ठेकेदारी करने वाले टॉमी मैथ्यू की लाश और कार बरामद हुई थी, मामले में मुलमुला थाने में 14 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी इसकी तहकीकात के दौरान ही ठेकेदार का मोबाइल लोकेशन सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मिला था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस ने ठेकेदार की गला रेतकर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी, वहीँ मामले में सिरगिट्टी पुलिस को कॉल डिटेल के आधार पर एक संदेही गंगाराम यादव पिता बलीराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी महमंद की तलाश थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी द्वारा पेंड्रा के ग्राम कोटमी में बुधवार को कीटनाशक पीकर आत्म हत्या कर ली। हालकि पुलिसिया जाच में यह तो साफ हो चुका था। कि ठेकेदार की हत्या के मामले में लूटपाट एक बड़ी वजह रही है। क्योंकि सिरगिट्टी पुलिस को मिले सुराग के अनुसार गुरुनानक चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक में आरोपी गंगाराम द्वारा टॉमी मैथ्यू के सोने के लॉकेट, चैन, ब्रेस्लेट को जमा कर लोन के रूप में रकम ली गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है। वही गहने से प्राप्त एक लाख 50 हजार की राशि भी पुलिस ने आरोपी मृतक के घर उसके पत्नी से बरामद कर लिया है। बहरहाल अब शुरू से ही संशय में रही इस हत्याकांड के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो कि संभावना थी, जो अब आरोपी की मौत के साथ ही दफन हो चुकी है। 

आत्मग्लानि में कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में कबूला अपना जुर्म..

महमंद फदहाखार में हुए हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी गंगाराम यादव ने बुधवार को कोटमी में आत्म हत्या कर ली है। इस दौरान पेंड्रा पुलिस को एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमे गंगाराम यादव ने लालच में आकर ठेकेदार टॉमी मैथ्यू की हत्या करना कबूल किया है। वही हत्या के बाद हुए आत्मग्लानि से उसने आत्महत्या करने का फैसला लेते हुए अपने परिवार से माफी मांगते हुए, यह कदम उठाया है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...