बिलासपुर

जिले के कुपोषित बच्चों के लिए संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र बंद, क्या करें परिजन…..हालात चिंता जनक

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोरोना महामारी के ख़ौफ़ ने मानव जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में इनदिनों सबसे ज्यादा समस्या कुपोषण से लड़ रहे बच्चो के सामने आ पड़ी है। क्योकि लॉक डाउन के बाद से ही जिला मुख्यालय के मातृ शिशु अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र को भी खाली करा लिया गया था। जिसके चलते यहां अति कुपोषित बच्चों को भी मजबूरन घर भेज दिया गया है जिसे अब तक शुरू नही किया जा सका है या यूं कहें कि इस ओर अब तक कोई सकारात्मक पहल नही हो सकी है! वैसे तो जिले में लॉक डाउन के बाद भी कई रियायतें दी जा रही है। लेकिन कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ शिशु अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र को अभी तक खोला नहीं गया है। जिसके चलते कुपोषित बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई है। जानकारों का मानना है की कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परिक्षण करना होता है। इसके बावजूद जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र में पसरा सन्नाटा हॉस्पिटल प्रबंधन के सौतेले व्यवहार को दर्शा रहा है ऐसे में सवाल यह है कि क्या कुपोषित बच्चों की जानकारी हॉस्पिटल प्रबंधन को नहीं है? या फिर जिले के 6013 कुपोषित बच्चों की सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल सकी है! 

लॉकडाउन में इलाज के बिना ही हॉस्पिटल से लौटाया कुपोषित बच्चो को..


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान भी कई कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए, उन्हें घर भेज दिया गया। उनकी हालत काफी गंभीर थी। जबकि आम दिनों में ही एनआरसी में औसतन 14 से 16 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जाता था। इसके बंद होने से कई कुपोषित बच्चों के इलाज में कई समस्या आ रही है। 

ना इलाज ना पैसा मिल पा रहा कुपोषितों को..


मातृ-शिशु अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द (एनआरसी) में संभाग के साथ ही दूसरे जिले के बच्चे भी इलाज कराने के लिए आते थे यहां मां के साथ बच्चों को 2 हफ्ते तक बेहतर डाइट दी जाती है। जिसमें प्रोटीन, विटामिन वाली हर खुराक का ध्यान रखा जाता। कुपोषित बच्चों के एक्टिविटी के लिए खिलौने, मनोरंजन के लिए टीवी चैनल लगाए गए। एडमिट बच्चों का इलाज के साथ ही परिजन को 15 दिन में 2250 रुपए भत्ता भी दिया जाता था, जो अब नही मिल पा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद